Le chal muje Le chal muje | ले चल मुझे ले चल मुझे

ले चल मुझे – ले चल मुझे
तू है जहा ले चल मुझे
ले चल मुझे -ले चल मुझे
तेरे सिंहासन के पास ले चल मुझे

मै तेरे पास आता हूँ – पवित्र दिल से
आराधना मै करता हूँ – प्रेमी मन से (2)
तुझे ढूँढता हुआ – तुझे चाहता हुआ
मुझे खीच ले मै दौडूंगा (2) ||ले चल||

तेरे पवित्र स्थान में – तू मुझे ले चल
तुझे देखना मै चाहता हूँ – हर घड़ी हर पल (2)
तुझे ढूँढता हुआ – तुझे चाहता हुआ
मुझे खीच ले मै दौडूंगा (2)

जैसे हिरनी पानी के लिए
प्यासा मै भी हु तेरे लिए
तुझे ढूँढता हुआ, तुझे चाहता हुआ
मुझे खीच ले मै दौडूंगा (2)

No comments: